
सैमसंग गैलेक्सी On Nxt: इसकी कीमत में 2,590 रुपये की कटौती की गई है और इसका ब्लैक-गोल्ड दोनों वैरिएंट अब 15,900 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कीमत 18,490 रुपये थी. इस डिवाइस पर आप एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं. आईडिया के सब्सक्राइबर्स को इस डील के साथ 1 जीबी डेटा रिचार्ज पर 14 जीबी डेटा मिलेगा
सैमसंग गैलेक्सी On5: सबसे बड़ा डिस्काउंट सैमसंग गैलेक्सी On5 पर मिल रहा है. इसकी कीमत में 2,860 रुपये की कटौती की गई है और ये 6,990 रुपये में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 9,850 थी
सैमसंग गैलेक्सी J5(2016): इसकी कीमत में 2,300 रुपये की कटौती की गई है. इस तरह ये डिवाइस इस वक्त 10,990 रुपये में उपलब्ध है.
सैमसंग गैलेक्सी On8, गैलेक्सी On7: गैलेक्सी On8 पर 2,000 रुपये तकी छूट मिल रही है, वहीं गैलेक्सी On7 पर गैलेक्सी On7 पर 17000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही ये डिवाइस 13,900 और 8,490 रुपये में उपलब्ध होगा.
गैलेक्सी A9 Pro और C9 Pro: इन दोनों डिलाइस पर किसी भी तरह का प्राइस कट नहीं दिया गया है लेकिन ये दोनों ही बिना इंटरेस्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध है|
0 comments:
Post a Comment