ग्रेट ब्रिटेन ने मंगलवार को छह मुस्लिम देशों के यात्रियों के लैपटॉट लेकर यात्री फ्लाइट में सफर करने पर रोक लगा दी है। ये फैसला अमेरिका के इसी तरह के फैसले के कुछ घंटों बाद लिया गया। ब्रिटेन ने इस तरह की पांबदी संभावित आतंकी हमले को ध्यान में रखकर ली गई है।
इस पाबंदी में वो करीब 14 एयरलाइन शामिल हैं जो मुस्लिम देशों में यात्री फ्लाइट का संचालन करती हैं। जिन देशों को ध्यान में रखकर ये पाबंदी लगाई गई हैं उनमें तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, मिस्र, ट्यूनिशिया और सऊदी अरब शामिल हैं। लागू की गई इस पाबंदी में टेबलेट्स, डीवीडी प्लेयर और फोन भी शामिल हैं।
ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने इस पाबंदी की जानकारी देते हुए कहा कि, “हमारे यहां हवाई सुरक्षा को लेकर लिए गए फैसलों को बहुत गंभीरता से लिया जाता है। यात्रियों की सुरक्षा से हम कोई समझौता नहीं करेंगे और इसके लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। हम अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ बातचीत कर नए नियमों के चलते होने वाली परेशानियों को कम करने की कोशिश करेंगे।
0 comments:
Post a Comment