Friday, 17 March 2017

AICTE(ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेकनिकल एजुकेशन) जो कि देशभर के इंजीनियरिंग और दूसरे प्रोफेशनल कोर्सेस के संचालन के पैमाने तय करता है। उन्होंने अपने पुराने नियम में बदलाव करते हुए ये फैसला किया है कि अगले साल से पूरे देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए अब सिर्फ एक ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


जानकरी के मुताबिक मंगलवार को AICTE ने देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक पूरा नया पैकेज तैयार किया है ताकि इंजीनियरिंग के गिरते स्तर को ऊपर लाया जा सके। साथ ही साथ AICTE ने इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी ये निर्देश दिया है कि छात्रों के लिए शुरूआती दिनों में इंडक्शन कोर्स जरूर पढ़ाए जाएं और साल दर साल कर्रिकुलम को भी समय के हिसाब से अपडेट करते रहें।साथ ही ये भी पता चला है कि इस नए पैकेज को लागू करने में 250 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

0 comments:

Post a Comment