अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बड़े हत्याकांड को परदे पर उतारने जा रहे हैं। गुलशन कुमार की बायोपिक में अक्षय कुमार उनका किरदार निभाते नज़ऱ आएंगे। और अब गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने फिल्म के बारे में बात की है।
भूषण का मानना है कि उनके पिता और अक्षय में काफी समानताएं हैं और वो काफी खुश हैं कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए हां कर दी। इतना ही नहीं, उनका मानना है कि अक्षय को छोड़कर और कोई ये रोल नहीं कर सकता था।
गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक का पोस्टर रिलीज़ किया गया जिसका नाम मुगल है। फिल्म में अक्षय कुमार टी सीरीज़ मालिक गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे।
इतना ही नहीं, फिल्म में गुलशन कुमार के जीवन के कुछ बेहद दिलचस्प किस्से उजागर होंगे वहीं बॉलीवुड का सबसे दहला देने वाला हत्याकांड भी गुलशन कुमार हत्याकांड है।भूषण कुमार और अक्षय का साथ वैसे भी अब काफी पुराना हो चुका है। जहां, अक्षय की फिल्मों को भूषण प्रोड्यूस करते हैं वहीं उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार की अगली फिल्म के हीरो भी अक्षय ही होंगे।
बायोपिक किंग
अक्षय कुमार केवल इसी बात से तहलका नहीं मचाएंगे। दरअसल, 2018 में अक्षय कुमार एक और बायोपिक करने जा रहे हैं जिसका नाम है गोल्ड और इसमें अक्षय कुमार भारत के ओलंपिक के हैट्रिक हीरो दलबीर सिंह की भूमिका में दिखेंगे।
बैक 2 बैक बायोपिक
गौरतलब है कि अक्षय कुमार बैक 2 बैक बायोपिक करने के प्लान में नज़र आ रहे हैं। गोल्ड के अलावा वो पैडमैन और सारागढ़ी के युद्ध पर बन रही एक फिल्म में भी नज़र आएंगे।
बाल ठाकरे बायोपिक
गपशप गली में बात फैल चुकी है कि फिल्म के लिए अक्षय कुमार का नाम उम्मीदवारों की लिस्ट में काफी ऊपर पहुंच चुका है। फिल्म को स्मिता ठाकरे प्रोड्यूस कर रही हैं और बाल ठाकरे के पोते राहुल ठाकरे बना रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment