Thursday, 23 March 2017

मुंबई। बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत आज 30 वर्ष की हो चुकी हैं। कंगना की बॉलीवुड में एक अलग पहचान है। वह सबसे अधिक कमाई वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। खूबसूरत कंगना अपने चुलबुले मिजाज और साफगोई से दिए जाने वाले बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं। बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्री कंगना के कई दिवाने हैं, उन्होंने फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया|

 दिलचस्ब बाते ;
* कंगना का जन्म हिमांचल प्रदेश के मंडी में 23 मार्च 1987 को हुआ। कंगना के  माता-पिता उन्हें डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद की राह चुनी।
* कंगना की मां आशा रनौत स्कूल टीचर हैं और उनके पिता अमरदीप रनौत एक व्यापारी हैं। उनकी बड़ी बहन का नाम रंगोली है।
* कंगना का कहना है कि स्कूल से ही सफलता और कक्षा में अच्छे नंबर लाना उनके लिए महत्वपूर्ण रहा है और ऐसा न होने पर उन्होंने अपने अभिभावकों के गुस्से का भी सामना किया है।
* कंगना 16 साल की उम्र में दिल्ली पहुंचीं और फिर मॉडल बनीं।
* स्ट्रगल के दौरान कंगना ने केवल रोटी अचार खाकर ही दिन गुजारे हैं क्योंकि उन्हें अपने पिता से आर्थिक सहायता नहीं मिली। क्योंकि माता-पिता नही चाहते थे की वो फिल्मों में काम करें। 
* 2005 में डायरेक्टर अनुराग बासु ने कंगना को एक कैफ़े में कॉफ़ी पीते हुए स्पॉट किया था और फिल्म का ऑफर दे दिया। कंगना ने 2006 की थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था।
* कंगना जब बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहीं थी तो उस समय आदित्य पंचोली उनको सपोर्ट किया था। दोनों के बीच अफेयर होने की खबरें भी आई। बाद में दोनों अलग हो गए और कंगना ने उन पर शराब के नशे में बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।
क इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि फिल्म साइन करने के बाद उनका एक फोटो शूट किया गया जिसमें उन्हें पहनने के लिए एक कपड़ा दिया गया। उस समय उन्हें कुछ ठीक नहीं लगा क्योंकि माहौल ब्लू फिल्म की शूटिंग जैसा था। 
* ये किस्सा 2006 के आसपास का है जब कंगना बॉलीवुड में आने के लिए संघर्ष कर रहीं थी। जब उन्हें कोई काम नहीं मिला था तब कंगना ने एक फिल्म साइन की, जिसके बारे में उन्हें पता चला था कि ये एडल्ट फिल्म जैसी है।
* कंगना बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्हें 22 साल की कम उम्र में नेशनल अवार्ड से नवाज़ा गया । 
* साल 2011 में आई तनु वेड्स मनु में कानपुर की तनु ने पूरे देश का दिल जीत लिया था। बिंदास और बोल्ड तनु ने कमाल की एक्टिंग की थी। उनके स्टारडम के आगे फिल्म के हीरो आर माधवन काफी पीछे छूट गए थे।
* कंगना को दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके  हैं।
* कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की कानूनी लड़ाई संभवतः बॉलीवुड की सबसे खराब पब्लिक लड़ाई थी।
* इस साल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में कंगना रनौत ने उन पर बॉलीवुड भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। वहीं करण ने कहा था कि वह कंगना के विक्टिम कार्ड से परेशान हो चुके हैं।
* इस साल कंगना विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ नजर आईं। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद वह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई।

0 comments:

Post a Comment