Monday, 13 March 2017

'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे'(NCR) ने नोटिफिकेशन जारी कर 'Apprentices' पदों के लिए आवेदन निमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है. 



वैकेंसी डिटेल 
Apprentices
पदों की संख्या 
413
पदों के नाम
फिटर 195
वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 102
मैकेनिक मशीन और उपकरण रखरखाव 19
मशीनीनिस्ट 17
पेंटर 32
क्रेन ऑपरेटर 04
इलेक्ट्रीशियन 17
प्रोग्रामिंग और सिस्टम प्रशासन सहायक (सीओपीए) 02
एम.एम.टी.एम. 

योग्यता
10वीं कक्षा पास होने के साथ आईटीआई का डिप्लोमा होना अनिवार्य हैं.
उम्र
18 से 24 साल के उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
चयन प्रक्रिया
मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन करने की अंतिम तारीख 17.03.2017 है.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार 'नॉर्थ सेंट्रल रेलवे' की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcald.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जहां नौकरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट नीचे लिखे पते पर भेज दे.
चीफ वर्कशॉप मैनेजर (NCR) झांसी (यूपी) 284003

0 comments:

Post a Comment