Monday, 20 March 2017

ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय का शनिवार के मुंबई के लीलावती अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके पिता इस साल जनवरी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो सप्ताह पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने के बाद आईसीयू शिफ्ट  किया गया था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार रात करीब 8:30 बजे मुंबई के विले पार्ले सेवा संस्थान श्मशान भूमि में किया गया.|

 अंतिम संस्कार में ऐश्वर्या के साथ उनके पति अभिषेक, ससुर अमिताभ बच्चन, कुणाल कपूर, नैना बच्चन, शाहरुख खान, सोनाली बेंद्रे, फिल्मकार संजय लीला भंसाली और आशुतोष गोवारिकर जैसे सितारे शामिल  हुए|

ऐश्वर्या के पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर ने आईएएनएस को बताया, "कृष्णराज राय का शाम करीब चार बजे लीलावती अस्पताल के आईसीयू में निधन हो गया." कहा जा रहा है कि वह लिम्फोमा से पीड़ित थे|अभिनेता शाहरुख खान भी ऐश्वर्या के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

अमिताभ के भाई अजिताभ की बेटी नैना बच्चन अपने पति कुणाल कपूर के साथ ऐश्वर्या के परिवार को सांत्वना देने पहुंची. अनिल अंबानी और रणधीर कपूर भी ऐश्वर्या के परिवार से मिलने पहुंचे थे

ऐश्वर्या के पिता की तबीयत इस साल जनवरी से खराब चल रही थी. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब ऐश्वर्या छुट्टी मनाने देश से बाहर गई थीं. पिता की तबीयत की खबर सुनते ही वह अपनी छुट्टी रद्द कर मुंबई वापस लौट गई थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से इस साल बच्चन परिवार ने होली भी नहीं मनाई थी.

ऐश्वर्या राय का परिवार मूलतः मैंगलोर का रहने वाला है, जो बाद में मुंबई शिफ्ट हो गया था. ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में शादी की थी. दोनों की पांच साल की आराध्या नाम की एक बेटी भी है

0 comments:

Post a Comment