'द कपिल शर्मा' के शो की इस बार की गेस्ट और कोई नहीं बल्कि फिल्म फिल्लौरी की भूत अनुष्का शर्मा हैं.
शो पर अनुष्का कूल कलर कॉम्बिनेशन की ड्रेस में पहुंचीं. अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म फिल्लौरी की प्रमोशन के लिए आई थीं. बता दें कि अनुष्का फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी.
वह फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. शो के दौरान चंदू चाय वाला, दिलजीत दोसांझ के अवतार में पहुंचे और अनुष्का के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दिए.डॉ, मशहूर गुलाटी की बेटी सरला को एेसे देखकर कोई भी हंस पड़ेगा. दरअसल सरला नकली घोड़े पर कपिल के शो में दिखाई दीं. शो पर अनुष्का ने गिद्दा भी किया. वह पंजाबी डांस करते हुए काफी प्यारी लग रही थीं. शो पर अनुष्का ने गिद्दा भी किया. वह पंजाबी डांस करते हुए काफी प्यारी लग रही थीं.
शो पर अनुष्का कूल कलर कॉम्बिनेशन की ड्रेस में पहुंचीं. अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म फिल्लौरी की प्रमोशन के लिए आई थीं. बता दें कि अनुष्का फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी.
वह फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. शो के दौरान चंदू चाय वाला, दिलजीत दोसांझ के अवतार में पहुंचे और अनुष्का के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दिए.डॉ, मशहूर गुलाटी की बेटी सरला को एेसे देखकर कोई भी हंस पड़ेगा. दरअसल सरला नकली घोड़े पर कपिल के शो में दिखाई दीं. शो पर अनुष्का ने गिद्दा भी किया. वह पंजाबी डांस करते हुए काफी प्यारी लग रही थीं. शो पर अनुष्का ने गिद्दा भी किया. वह पंजाबी डांस करते हुए काफी प्यारी लग रही थीं.
0 comments:
Post a Comment